क्या खाना खाने के बाद मीठा खाना सुन्नत है ?
अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
क्या फरमातें है उलमाए एकराम व मुफ्तियान ए एजा़म मसअला के बारे में कि क्या खाना खाने के बाद मीठा खाना सुन्नत है बहवाला जवाब इनायत फरमाएं मेहरबानी होगी आपकी फक्त वस्सालाम
साइल> मोहम्मद दानिश रजा़ फतेहपुर उत्तर प्रदेश
व अलैकुम अस्सालाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
अल जवाब अल्ला हुम्मा हिदायतु अलहक़ बिस्सावाब
मीठा खाना सुन्नत है मगर खाने के बाद मीठा खाने की सराहत नही अलबत्ता सुन्नत ये है कि खाने की इबतेदा नमक से की जाए और खत्म भी उसी पर हो इस से सत्तर बिमारियां दूर होती है
रद्दुल अल मुख्तार मे है कि
ومن السنۃ البداءۃ بالملح والختم بہ بل فیہ شفاء من سبعین داء
तर्जुमाः खाना नमक से शुरू करना और नमक पर ही खत्म करना सुन्नत है बल्कि इसमे सत्तर बिमारियों से शिफा है
(बहवाला रद्दुल अल मुख्तार जिल्द 09/ सफा नः 562 मतबुआ कोइटा)
वल्लाहो आलमु बिस्सवाब
कत्बा नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी खतीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हजरत मन्सूर शाह रहमातुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
Tags:
बाब खाना पीना