अल्लाह के रसूल ने कितने हज व उमरा किया ?
अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
क्या फरमातें है उलमाए एकराम व मुफ्तियान ए एजा़म मसअला के बारे में कि हमारे आक़ा सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम ने कितने हज व उमरा किये बहवाला जवाब इनायत फरमाएं मेहरबानी होगी आपकी फक्त वस्सालाम
साइल> मोहम्मद शाहिद रजा़ फतेहपुर उत्तर प्रदेश
व अलैकुम अस्सालाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
अल जवाब अल्ला हुम्मा हिदायतु अलहक़ बिस्सावाब
अल्लाह के रसूल सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम ने तीन हज़ दो फर्जियत से पहले और एक बाद मे जैसा कि हदीस पाक मे है कि
عَنْ جَابِرِ بْنِ عَبْدِ اللَّهِ أَنّ النَّبِيَّ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ حَجَّ ثَلَاثَ حِجَجٍ حَجَّتَيْنِ قَبْلَ أَنْ يُهَاجِرَ وَحَجَّةً بَعْدَ مَا هَاجَرَ وَمَعَهَا عُمْرَةٌ
तर्जुमाः जाबिर बिन अब्दुल्ला रजी अल्लाह तआला अन्हो कहते है कि नबी अकरम सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम ने तीन हज किये दो हज हिज़रत से पहले और एक हज हिज़रत के बाद उसके साथ आपने उमरा भी किया
(बहवाला जामे तिर्मीज़ी किताब हज का बयान हदीस नः 815)
और आप सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम ने चार उमरा किये जैसा कि हदीस पाक मे है कि
عَنْ ابْنِ عَبَّاسٍ أَنّ النَّبِيَّ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ اعْتَمَرَ أَرْبَعَ عُمَرٍ عُمْرَةَ الْحُدَيْبِيَةِ وَعُمْرَةَ الثَّانِيَةِ مِنْ قَابِلٍ وَعُمْرَةَ الْقَضَاءِ فِي ذِي
الْقَعْدَةِ وَعُمْرَةَ الثَّالِثَةِ مِنْ الْجِعِرَّانَةِ وَالرَّابِعَةِ الَّتِي مَعَ حَجَّتِهِ
तर्जुमाः अब्दुल्ला बिन अब्बास रजी अल्लाहो अन्हो कहते है कि नबी अकरम सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम ने चार उमरा किये हुदैबिया का उमरा दुसरा उमरा अगले साल (यानी ज़िल्क़ादा मे कज़ा का उमरा तीसरा उमरा जुराना का चौथा उमरा जो आपने हज़ के साथ किया
(बहवाला जामे तिर्मीज़ी किताब हज़ का बयान हदीस नः 816)
वल्लाहो आलमु बिस्सवाब
कत्बा नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी खतीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हजरत मन्सूर शाह रहमातुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
Tags:
बाब हज़ व उम्रा