क़यामत के दिन किसे अंधा उठाया जाएगा ?
अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
क्या फरमातें है उलमाए एकराम व मुफ्तियान ए एजा़म मसअला के बारे में कि वो कौन शख्स है जिसको क़यामत के दिन अंधा उठाया जाएगा बहवाला जवाब इनायत फरमाएं मेहरबानी होगी आपकी फक्त वस्सालाम
साइल> मोहम्मद इज़ाज अहमद निज़ामी दिल्ली
व अलैकुम अस्सालाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
अल जवाब अल्ला हुम्मा हिदायतु अलहक़ बिस्सावाब
ये वो शख्स है जिनके बारे मे हज़रत अल्लामा व मौलाना हुजूर मुफ़्ती मोहम्मद अमजद अली आज़मी अलैहि रहमा बहार ए शरीअत ज़िल्द 01 सफा नः 552 मे तहरीर फरमाते है कि कुरआन पढ़ कर भुला देना गुनाह है जो कुरआनी आयात याद कर के भुला देगा बरोज़े क़यामत अंधा उठाया जाएगा
(बहवाला बहार ए शरीअत हिस्सा 01/सफा नः 552)
और हुजूर सैय्यदी सरकारे आला हज़रत अश्शाह इमाम अहमद रजा़ खान फाजले बरैलवी अलैहि रहमा तहरीर फरमाते है कि उससे ज्यादा नादान कौन है जिसे खुदा ऐैसी हिम्मत बख्शे और वो उसे अपने हाथ से खो दे अगर इस कदर उसे (हिफ्ज़ कुरआन पाक) की जानता और सवाब व दरजात इस पर मौऊद है (यानी जिनका वादा किया गया है) उन से वाकिफ़ होता तो उसे जान व दिल से ज्यादा अज़ीज़ (प्यारा) रखता मज़ीद फरमाते है कि जहां तक हो सके इसके पढ़ाने और हिफ्ज़ कराने और खुद याद रखने मे कोशिश करे ताकि वो सवाब जो इस पर मदऊ (यानी वादा किये गये) है हासिल हो और बरोज़े क़यामत अंधा कोढ़ी उठने से निजात पाए
(बहवाला फतावा रिज़विया शरीफ जिल्द 23/सफा नः 654/647)
नोट मालूम हुआ कि जो कुरआन पाक पढ़ कर भूल जाए उसे क़यामत के दिन अंधा उठाया जाएगा
वल्लाहो आलमु बिस्सवाब
कत्बा नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी खतीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हजरत मन्सूर शाह रहमातुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
Tags:
बाब अका़ईद