अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
क्या फरमातें है उलमाए एकराम व मुफ्तियान ए एजा़म मसअला के बारे में कि क्या गाली देने से निकाह पर कोई असर पड़ता है क्या और गाली देने से क्या क्या चीज़ पर असर पड़ता है बहवाला जवाब इनायत फरमाएं मेहरबानी होगी आपकी फक्त वस्सालाम
साइल> मोहम्मद अरमान मुक़ाम चकिया जिला मशरकी चम्पारन बिहार
व अलैकुम अस्सालाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
अल जवाब अल्ला हुम्मा हिदायतु अलहक़ बिस्सावाब
गाली देने से निक़ाह नही टुटता अलबत्ता मुस्लमान को गाली देना शख्त हराम है और असर क्या पड़ता है वो इस हदीस से मालूम करें
हज़रत अब्दुल्ला बिन उमर रजी अल्लाहो तआला अन्हो ने कहा कि हुजूर सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम ने फरमाया कि ये बात कबीरा गुनाहों मे से है कि आदमी अपने मां बाप को गाली दे लोगों ने अर्ज़ किया कि या रसूल अल्लाह सल्लाहो अलैहि वस्ल्लम क्या कोई अपने मां बाप को भी गाली देता है फरमाया हा उसकी सूरत ये होती है कि ये दूसरे के बाप को गाली देता है तो वो उसके बाप को गाली देता है और ये दूसरे के मां को गाली देता है तो वो उसकी मां को गाली देता है)
( صحیح البخاری کتاب الادب الحدیث ۵۹۷۳ ج ۴ ص ۹۴ صحیح مسلم کتاب الایمان بحوالہ انوار الحدیث صفحہ ۳۸۴ ۳۸۵ )
वल्लाहो आलमु बिस्सवाब
कत्बा हज़रत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती अलफ़ाज कुरैशी साहब किब्ला
हिंदी ट्रांसलेट मोहम्मद शफीक़ रजा़
Tags:
बाब निकाह