जुमा मे चंदा का डिब्बा घुमाना कैसा



अस्सालामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु

क्या फरमातें है उलमाए एकराम व मुफ्तियान ए एजा़म मसअला के बारे में कि हमारे यहां जुमा की नमाज़ का सलाम फेरेने बाद मस्जिद के चंदा के लिए डिब्बा घुमाते है क्या एैसा करना सही है बहवाला जवाब इनायत फरमाएं मेहरबानी होगी आपकी फक्त वस्सालाम

साइल> फकीर अज़हर रशीद क़ादरी कटीहार बिहार 

व अलैकुम अस्सालाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु

अल जवाब अल्ला हुम्मा हिदायतु अलहक़ बिस्सावाब

सूरत ए मसुअला मे मस्जिद के अखराजात के लिए चंदा करना या पेटी घुमाना बिल्कुल जाइज व दुरुस्त लेकिन एक बात का खास ख्याल रख्खे वो ये कि दौरान ए खुत्बा न करे
और जैसा कि चंदा के मुतअल्लिक इमाम अहले सुन्नत अश्शाह इमाम अहमद रजा़ खान फाजले बरैलवी अलैहि रहमा तहरीर फरमाते है कि मस्जिद या किसी दीनी काम या किसी मुसलमान हाजतमंद के लिए मागें जिस से नमाज़ियो की नमाज़ मे खलल न आए सुन्नत से साबित है और अपने लिए मांगने मस्जिद मे इजाज़त नही 

(बा हवाला फतावा रिज़विया शरीफ जिल्द 23 सफा नः 381 मतबुआ रजा़ फाउंडेशन लाहौर) 

वल्लाहो आलमु बिस्सवाब

कत्बा नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी खतीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हजरत मन्सूर शाह रहमातुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने