दांत दर्द के लिए बेहतरीन नुस्खा


📄 सवाल दांत में दर्द पायरिया सड़न दांत का हिलना वगैरह के लिए कोई नुस्खा बताएं

📄 जवाब दांत की कैसी भी परेशानी हो ये छोटा सा तरीक़ा आजमाएं इंशा अल्लाह सब ठीक हो जाएगा

रूहानी इलाज

देखें हुज़ूर आला हज़रत फरमातें हैं कि जिसने हर रोज़ ईशा की नमाज़ में वित्र की पहली रकअत में सूरह इज़ा-जाअ और दूसरी रकअत में सूरह तब्बत-यदा और तीसरी रकअत में सूरह इख़लास पढ़ेगा उसके दांत ज़िन्दगी भर ख़राब नही होंगे और हमेशा मज़बूत रहेंगे

नुस्खा

10gm दालचीनी

10gm मांजुफल

10gm हल्दी

05gm लौंग

10gm सेंधा नमक

इन सबको ले कर पीस कर बारीक पाउडर बना लें और सुबह शाम उंगली से इसका मंजन करें और 1 मिनट तक मुंह मे रहने दें

और अपना पेट साफ रखें

जिनके दांत में कीड़े लगे हों

वो ऐसा करें कि पीपल के पेड़ का दूध निकालें और रुई में लगा कर कीड़े वाले दांत के पास दबा लें 2 मिनट में ही दर्द ख़तम हो जाएगा और रुई के साथ कीड़े भी निकल जाएंगे बाद में सादे पानी से कुल्ला कर लें

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Post a Comment

और नया पुराने