नीयत पर मदार



       ☆ बच्चों की अख्लाकी तरबियत ☆

     ••──────•••◦★◦•••──────••

एक बादशाह एक मरतबा शिकार को गया और जंगल में इत्तेफाक से रास्ता भूल कर अपने साथियों से बिछड़ गया और तुर्रह यह कि शाम हो चुकी थी बादशाह परेशानी से एक सम्त(तरफ़) को देख रहा था. दूर बहुत दूर घने दरख्तों के दरमियान थोड़ी सी रोशनी नज़र आ रही थी. बादशाह उसी तरफ चला और वहाँ पहुँचने पर देखा कि एक बूढ़ी औरत और एक नौजवान लड़की एक साफ सुथरी झोंपड़ी में मौजूद हैं

बादशाह ने आगे बढ़ कर ज़ईफा को सलाम किया और रात में पनाह लेने की इजाज़त चाही. बुढ़िया ने बड़ी खुशी से मेहमान का इस्तिकबाल किया और उसकी खूब आओ भुगत की. बादशाह ने देखा कि बुढ़िया की झोंपड़ी के पास एक ऐसी तन्दुरुस्त गाय बंधी है कि इस कदर तन्दुरुस्त और खूबसूरत गाय शाही महल में न थी खैर सूबह हुई और बादशाह जब जागा तो क्या देखता है कि जईफा की लड़की गाय का दूध निकाल रही है. बादशाह हैरान था कि गाय ने करीबन एक मन दूध दिया था

उसी वक्त बादशाह ने सोचा कि हो न हो यह जंगल की घास का असर है. अब दारुल हुकूमत पहुँचते ही जंगल को चरागाह में तब्दील करा दूंगा और यहाँ सिर्फ शाही मवेशी ही चराया करेंगे

बादशाह को चूंकि रास्ता नहीं मालूम था इस लिये वह साथियों की उम्मीद पर कि तलाश करते हुए वह ज़रूर आएंगे दिन भर ठहरा रहा मगर कोई न आया यहाँ तक कि शाम हो गई और गाय जंगल से चल कर वापस आ गई तो जईफा ने कहा बेटी दूध निकाल ले अंधेरा हुआ जब वह लड़की दूध निकालने बैठी तो खिलाफे तवक्को दूध बहुत ही कम निकला. बुढ़िया ने दूध की कमी पर तबसिरा करते हुए कहा लगता है कि हमारे बादशाह की नीयत में कुछ फर्क आ गया है

बादशाह यह सुन कर दिल ही दिल में बहुत शरमिन्दा हुआ और खुदा से तौबा की. जब सुबह को फिर गाय दूही गई तो वही कोई एक मन के करीब दूध निकला

प्यारे बच्चो नीयत के फुतूर का करिश्मा तुमने देखा इस लिये अपनी नीयत हमेशा साफ रखो और किसी की चीज़ देख कर लालच न किया करो देखो हमारे आका सल्लल्लाहो अलैहे वआलिही वसल्लम ने हमें कितना अच्छा फारमूला अता किया है 

मोमिन की नीयत उसके अमल से कहीं ज्यादा अहमियत की हामिल होती है

 📗 (मुस्नद शहाबुलकोजाइः 1/237 हदीसः 140)

◐​┄┅════❁🌺❁════┅┄​◐​

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने