फतावा रिजविया से माखूज कुछ खास मसाइल
―――――――――――――――――――――
(01). मसअला
जो नबी ना हो वह नबी के मर्तबा को कभी नहीं पहुँच सकता।
📕 फतावा रज़विया, जि 23, सफा 685
(02). मसअला
काफ़िर औरत से मुसलमान औरत को पर्दा करना जरुरी है।
📕फतावा रज़विया, जि 23, सफा 907
(03). मसअला
क़ुरान पाक का तर्जुमा दूसरी जुबान में करना जाइज़ है।
📕 फतावा रज़विया, जि 23, सफा 709
(04). मसअला
हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहे वसल्लम का ज़िक्रे पाक करना बेहतरीन इबादत है।
📕 फतावा रज़विया, जि 23, सफा 724
(05). मसअला
मिलाद शरीफ के एखतेताम पर खड़े होकर हुज़ूर की बारगाह में सलाम पढ़ना बेहतर है।
📕 फतावा रज़विया, जि 23, सफा 729
(06). मसअला
फ़ासिक़ ( जैसे नमाज़ ना पढ़ने वाला झूट बोलने वाला वगैरहुम) से महफ़िल में किरत करवाना नात पढ़वाना तकरीर करवाना दुआ करवाना वगैरा सब हराम है.!
📕 फतावा रज़विया, जि 23, सफा 734
(07). मसअला
मुसलमान पर अज़ाब होगा मगर उसपर आख़िरत में अल्लाह की लानत ना होगी.
📕 फतावा रज़विया, जि. 14, सफा 287
(08). मसअला
नाचने गाने का पेशा हराम कतई है, अगर कोई उसे हलाल जाने तो कुफ़्र है.!
📕 फतावा रज़विया, जि. 23, सफा 583
(09). मसअला
किसी काफ़िर के यहां नौकरी करना उस वक़्त जाएज़ है जबकि कोई शरीअत के खिलाफ काम ना करना पड़े.!
📕 फतावा रज़विया, जि.23, सफा 591
(10). मसअला
क़ादियानी बल्कि हर बद अक़ीदा वहाबी देवबंदी मौदूदी शिया तबलीगी वगैरा उसके साथ ना कुछ खाये ना पियें ना उससे रिश्ता रखे बल्कि उससे बात ही करने की इज़ाज़त नहीं हुज़ूर ने फ़रमाया उनसे दूर रहो और उन्हें अपने से दूर रखो.!
📕 फतावा रज़विया, जि. 23, सफा 598
(11). मसअला
शौहर बीवी के इंतेक़ाल के बाद उसको गुस्ल नहीं दे सकता है.!
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 234
(12). मसअला
बजने वाला जेवर औरत को इस सूरत में पहनना जाएज़ है के उसकी आवाज़ गैर मेहरम तक ना पहुचे, वरना नाजाइज़ है.!
📕 फतावा रज़विया, जि. 22, सफा 128
(13). मसअला
फ़ासिक़ (दाढ़ी मुंडाने वाला नमाज़ ना पढ़ने वाला झूट बोलने वाला वगैरहुम) से महफ़िल में किरत करवाना नात पढ़वाना तकरीर करवाना दुआ करवाना वगैरा सब हराम है.
📕 फतावा रज़विया, जि.23, सफा 734
(14). मसअला
ये कहना कि. दाढ़ी मुंडाने वाला दाढ़ी रखने वाले से बेहतर है तो ये कलमए कुफ़्र है.!
📕 फतावा रज़विया, जि.23, साफ़ 736
(15). मसअला
अवाम पर उलमाए दीन का अदब बाप से जियादा फ़र्ज़ है.!
📕 फतावा रज़विया, जि. 25, सफा 2016
(16). मसअला
हुज़ूर की ताज़ीम व तौकीर करना मुसलमान के लिए ऎने ईमान है.!
📕 फतावा रज़विया, जि. 23, सफा 764
(17). मसअला
नाख़ून बगल का बाल नाफ के नीचे का बाल 40 दिन से पहले निकाल लें वरना गुनाहगार होगा.!
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 678
(18). मसअला
किसी मय्यत को जनाजा पढ़े बगैर दफ़न कर दिया तो जबतक उसके सलामत होने का गुमान हो उसके कब्र पर जाकर नमाज़े जनाजा पढ़े.!
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 478
(19). मसअला
बतौरे ताजीम क़ुरआन मुक़द्दस को सर आँख सीने से लगाना जाइज़ है.
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 478
(20). मसअला
औरतें आपस में एक दूसरे से सलाम करें और मर्द जवान औरत को सलाम ना करें और बूढी को करने की इजाजत है.!
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 563
(21). मसअला
अज़नबी जवान औरत सलाम करे तो मर्द दिल में जवाब दें और मर्द जवान औरत को सलाम ना करें और बूढी को करने की इज़ाज़त है.
📕 फतावा रज़विया, जि 22, 563/408
(22). मसअला
वजू करने वाले को किसी ने सलाम किया, तो वह जवाब दे सकता है.!
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 569
(23). मसअला
ससुर से पर्दा करना वाजिब नहीं (जवान हो तो बेहतर है) इसी तरह जवान सास के लिए दामाद से
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 240
(24). मसअला
जवान सास के लिए दामाद से पर्दा है
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 240
(25). मसअला
औरत का इस तरह से खुश इलहान से पढ़ना की उसकी आवाज़ गैर महरम तक जाए हराम है.!
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 242
(26). मसअला
बालिग़ के बदन पर ना महरम (जिससे शादी करना जाइज़ हो) का उबटन मलना हराम है.
📕फतावा रज़विया, जि 22, सफा 245
(27). मसअला
औरत का गैर महरम के हाथ से चूड़ी पहनना हराम है और शौहर राजी हो तो दय्युस है(और दय्युस के लिए जहन्नम है)
📕 फतावा रज़विया, जि 22, सफा 247
(28). मसअला
बद अक़ीदा वहाबी देवबंदी तबलीगी वगैरा से अपने बच्चों को पढ़वाना हराम है.!
📕 फतावा रज़विया, जि.23, सफा 682
(29). मसअला
बदअक़ीदा उस्ताद का सुन्नी शागिर्द पर वही हक़ है जो शैतान का फरिश्तों पर है यानी फरिस्ते शैतान पर लानत भेजते हैं और क़यामत के दिन घसीट कर दोजख में फेंक देंगे.!
📕 फतावा रज़विया, जि. 23, सफा 707
(30). मसअला
देवबंदी को मुसलमान जानकर उसकी तकरीर सुनना मसअला पूछना मेलजोल रखना कुफ़्र है.!
📕 फतावा रज़विया, जि.23, सफा 710
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें