नापाक महंदी से रंगा हुवा हाथ कैसे पाक हो ?


नापाक महंदी से रंगा हुवा हाथ कैसे पाक हो ?

कपड़े या हाथ में नजिस रंग लगा, या नापाक महंदी लगाई तो इतनी मर्तबा धोएं कि साफ़ पानी गिरने लगे पाक हो जाएगा अगर्चे कपड़े या हाथ पर रंग बाकी हो (बहारे शरीअत हिस्सा : 2 स. 119 मक-त-बतुल मदीना)

नापाक तेल वाला कपड़ा धोने का मस्अला

कपड़े या बदन में नापाक तेल लगा था तीन मर्तबा धो लेने से पाक हो जाएगा अगर्चे तेल की चिक्नाई मौजूद हो, इस तकल्लुफ़ की ज़रूरत नहीं कि साबून या गर्म पानी से धोए लेकिन अगर मुर्दार की चर्बी लगी थी तो जब तक इस की चिक्नाई न जाए पाक न होगा। (ऐज़न, स. 120)📚कपड़े पाक करने का तरीका सफ़ा. 31

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने