सवाल अगर सूरह ए फ़ातिहा (अलहम्दु) पढ़ने के बाद सूरत मिलाना भूल जाए और रुकू में याद आए तो क्या करे
जवाब अगर सूरत मिलाना भूल जाए और रुकू में याद आए तो खड़ा हो जाए और सूरत मिलाए फिर रुकू करे और आख़िर में सजदा ए सहव करे 📚 दुर्रेमुख़्तार
सवाल फ़र्ज़ की पहली दो रकअतों में सूरत मिलाना भूल जाए तो क्या करे
जवाब फ़र्ज़ की पहली दो (2) रकअतों में सूरत मिलाना भूल जाए और रुकू के बाद याद आए तो पिछली दो रकअतों में पढ़े और सजदा ए सहव करे और मग़रिब की पहली दो रकअतों में भूल जाए तो तीसरी में पढ़े और एक रकअत की सूरत जाती रही आख़िर में सजदा ए सहव करे 📚 दुर्रेमुख़्तार📚 रद्दुलमौहतार 📚 बहारे शरीअत
सवाल अगर फ़र्ज़ की पहली दो रकअतों में से किसी एक में सूरत मिलाना भूल जाए और रुकू के बाद याद आए तो क्या करे
जवाब तीसरी या चौथी में सूरह ए फ़ातिहा के साथ सूरत मिलाए और सजदा ए सहव करे 📚 बहारे शरीअत
सवाल अगर सुन्नत या नफ़िल में सूरत मिलाना भूल जाए और रुकू के बाद सजदा वग़ैरह में याद आए तो क्या करे
जवाब आख़िर में सजदा ए सहव करे 📚 दूर्रेमुख़्तार 📚 बहारे शरीअत
सवाल पहली रकअत में जो सूरत पढ़ी फिर उसी सूरत को दूसरी रकअत में भूल कर शुरू कर दी तो क्या करे
जवाब फिर उसी सूरत को शुरू कर दी तो उसी को पढ़े और क़सदन (जान बूझ कर) ऐसा करना मकरूहे तन्ज़ीही है, हां अगर दूसरी सूरत याद ना हो तो हर्ज नहीं 📚 रद्दुलमौहतार
सवाल दूसरी रकअत में पहली वाली से ऊपर की सूरत पढ़ी यानी पहली में क़ुल या अय्यूहल काफ़िरून और दूसरी में इन्ना आत़ैना कल कौसर पढ़ी तो क्या हुक्म है
जवाब दूसरी रकअत में पहली वाली से ऊपर की सूरत या आयत पढ़ना मकरूहे तहरीमी और गुनाह है मगर भूल कर ऐसा हो तो ना गुनाह है और ना सजदा ए सहव 📚 फ़तावा शामी
सवाल भूल कर दूसरी रकअत में ऊपर की सूरत शुरू कर दी फिर याद आया तो क्या करे
जवाब जो शुरू कर चुका है उसी को पूरी करे अगरचे अभी एक ही हुरुफ़ पढ़ा हो 📚 दुर्रेमुख़्तार बहारे शरीअत
सवाल पहली में अलमतरा कैफ़ा और दूसरी में लिइलाफ़ी छोड़ कर अराएतल्लज़ी पढ़ना कैसा है
जवाब दूसरी में एक छोटी सूरत छोड़ कर पढ़ना मना है और भूल कर शुरू कर दी तो उसी को ख़त्म करे छोड़ने की इजाज़त नहीं
📚 दूर्रेमुख़्तार 📗 अनवारे शरीअत उर्दू सफ़ह 59/60)
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें