सवाल किन सूरतों में ग़ुस्ल करना फ़र्ज़ है
जवाब मनी (वीर्य) का अपनी जगह से शहवत के साथ जुदा हो कर उज़ू से निकलना
ऐहतलाम हश्फ़ा यानी सरे ज़कर (लिंग) का औरत के आगे या पीछे या मर्द के पीछे दाखिल होना दोनों पर ग़ुस्ल फ़र्ज़ करता है हैज़ से फ़ारिग़ होना निफ़ास का ख़त्म होना
📗अनवारे शरीअत, सफ़ह 23,,24,,25)
सवाल ग़ुस्ल में कितनी बातें फ़र्ज़ हैं
जवाब ग़ुस्ल में तीन (3) बातें फ़र्ज़ हैं
कुल्ली करना
नाक में पानी डालना
तमाम ज़ाहिरी बदन पर सर से पांव तक पानी बहाना
📗अनवारे शरीअत, सफ़ह 23,,24,,25)
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
हमारे इस्लामी चैनल को लाईक और फॉलो लाज़मी करें फक्त वस्सालाम
एक टिप्पणी भेजें