हराम जानवर का दूध नापाक है या पाक



हराम जानवरों का दूध नजिस है, अलबत्ता घोड़ी का दूध पाक है मगर खाना जाइज़ नहीं।

(ऐज़न, स. 115)

चूहे की मेंगनी का क्या हुक्म है?

चूहे की मेंगनी (नापाक है मगर) गेहूं में मिल कर पिस गई या तेल में पड़ गई तो आटा और तेल पाक है, हां अगर मजे में फ़र्क आ जाए तो नजिस (नापाक) है और अगर रोटी के अन्दर मिली तो उस के आस पास से थोड़ी सी अलग कर दें, बाकी में कुछ हरज नहीं

(आलमगीरी, जि. 1, स. 46, 48, बहारे शरीअत, हिस्सा : 2, स. 115)

गलाजत पर बैठने वाली मख्खियां 

(1) पाखाने पर से मख्खियां उड़ कर कपड़े पर बैठे कपड़ा नजिस (नापाक) न होगा।

(बहारे शरीअत, हिस्सा : 2, स. 116) 

📚कपड़े पाक करने का तरीका सफ़ा. 11, 12

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

हमारे इस्लामी चैनल को लाईक और फॉलो लाज़मी करें फक्त वस्सालाम

https://youtube.com/@YadeTajushsharia

Post a Comment

और नया पुराने