किस नबी के लिए मकड़ी ने जाला तना था


सवाल- वह कौन से नबी हैं जिनके लिये मकड़ी ने जाला तना और वह दुश्मन की शरारत से महफूज रहे? 

जवाब- एक हुजूर अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैह वसल्लम है जिनके लिये ग़ारे सौर के दरवाज़े पर मकड़ी ने जाला तना और दूसरे हजरत दाऊद अलैहिस्सलाम है जब तालूत ने कत्ल करने का इरादा किया तो हजरत दाऊद अलैहिस्सलाम एक ग़ार में जा छुपे जब तालूत को मालूम हुआ तो ग़ार पर तलाश करने गऐ तो मकड़ी ने जाला तन दिया जिसकी वजह से तलाश में नाकाम रहे 

(हयातुल हैवान जिल्द 2 सफ़्हा 166) 

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने