सवाल ग़ुस्ल में कितनी बातें सुन्नत हैं
जवाब ग़ुस्ल में ये बातें सुन्नत हैं
ग़ुस्ल की नियत करना दोनों हाथ गट्टों तक तीन बार धोना इस्तिन्जा की जगह धोना बदन पर जहां कहीं नजासत (गन्दगी) हो उसे दूर करना नमाज़ जैसा वुज़ू करना बदन पर तेल की तरह पानी चिपड़ना दाहिने मूंढे पर फिर बाएं मूंढे पर फिर सर पर और तमाम बदन पर तीन बार पानी बहाना, तमाम बदन पर हाथ फेरना और मलना, नहाने में क़िब्ला रुख़ ना होना, और कपड़ा पहन कर नहाता हो तो कोई हरज नहीं, ऐसी जगह नहाना के कोई ना देखे नहाते वक़्त किसी क़िस्म का कलाम (बात) ना करना कोई दुआ ना पढ़ना औरतों को बैठकर नहाना नहाने के बाद फ़ौरन कपड़े पहन लेना
📚आलम गीरी, शरीफ़)
📗अनवारे शरीअत, सफ़ह 23,,24,,25)
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
हमारे इस्लामी चैनल को लाईक और फॉलो लाज़मी करें फक्त वस्सालाम
एक टिप्पणी भेजें