किन चीज़ों से रोज़ा नहीं टूटता



सवाल किन चीज़ों से रोज़ा नहीं टूटता

जवाब भूलकर खाने पीने से रोज़ा नहीं टूटता , तेल या सुर्मा लगाने और मक्खी , धुंवा या आटे वगैरा का गुबार (गर्दा) हलक़ में जाने से रोज़ा नहीं जाता , कुल्ली की और पानी बिल्कुल उगल दिया सिर्फ कुछ तरी मुंह में बाकी रह गयी थी थूक के साथ उसे निगल गया या कान में पानी चला गया या खंकार मुंह में आया और खा गया अगरचे कितना ही हो रोजा न जायेगा

इहतिलाम (सपनदोष) हुआ या गीबत की तो रोज़ा ना गया अगरचे गीबत सख्त गुनाहे कबीरा (बड़ा गुनाह) है और जनाबत (नापाकी) की हालत में सुबह की बल्के अगरचे सारे दिन जुनुब (नापाक) रहा रोज़ा ना गया, मगर इतनी देर तक क़सदन (जान बूझकर) गुस्ल न करना कि नमाज़ क़ज़ा हो जाए गुनाह और हराम है

📚 बहारे शरीअत वगैरह📗अनवारे शरीअत सफ़ह 129/130

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने