ख़ुदा ए तआला की किताबें कितनी हैं

सवाल ख़ुदा ए तआला की किताबें कितनी हैं,

जवाब ख़ुदा ए तआला की छोटी बड़ी बहुत सी किताबें नाज़िल हुईं बड़ी किताब को किताब और छोटी को सहीफा कहते हैं,

उनमें चार किताबें बहुत मशहूर हैं

नं.1, अव्वल 📚तौरैत, जो हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुई,

नं.2, दूसरे 📚ज़बूर, जो हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुई,

नं.3, तीसरे 📚इंजील, जो हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम पर नाज़िल हुई,

और

नं.4, चौथे 📚क़ुरआन मजीद, जो हमारे नबी सल्लललाहू तआला अलैहि वसल्लम पर नाज़िल हुआ

कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

और नया पुराने