सवाल रसूल और नबी कौन होते हैं ?
जवाब रसूल और नबी खुदायेतआला के बन्दे और इन्सान होते हैं। अल्लाह तआला ने उनको इन्सान की हिदायत के लिए दुनियां में भेजा है। वो बंदों तक खुदा ए तआला का पैगाम पहुंचाते हैं। मुअजिज़े दिखाते हैं और गैब की बातें बताते हैं, झूठ कभी नहीं बोलते वह हर गुनाह से पाक साफ होते हैं। उनकी तादाद कुछ कम व बेश एक लाख चौबीस हज़ार (102400) या तकरीबन दो लाख चौबीस हजार (202400) है, सबसे पहले नबी हज़रते आदम अलैहिस्सलाम हैं और सबसे आखिरी नबी हमारे पैगम्बर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लललाहू तआला अलैही वसल्लम हैं।
📗अनवारे शरीअत सफ़ह नः10)
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें