दूध या पानी में नजासत पड़ जाए तो........?
नजासते गलीज़ा और ख़फ़ीफ़ा के जो अलग अलग हुक्म में बताए गए हैं येह अहकाम उसी वक्त हैं जब कि बदन या कपड़े में लगे। अगर किसी पतली चीज़ म-सलन दूध या पानी में नजासत पड़ जाए । चाहे गलीज़ा हो या खफ़ीफ़ा दोनों सूरतों में वोह दूध या पानी जिस में नजासत पड़ी है नापाक हो जाएगा अगर्चे एक ही कतरा नजासत पड़ी हो । नजासते खफ़ीफ़ा अगर नजासते गलीज़ा में मिल जाए तो वोह तमाम नजासते गलीज़ा हो जाएगी
(बहारे शरीअत, हिस्सा : 2, स. 112, 113)📚कपड़े पाक करने का तरीका सफ़ा. 10
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें