सवाल अल्लाह तआला के बारे में कैसा अकीदा रखना चाहिए?
जवाब अल्लाह तआला एक है उसका कोई शरीक नहीं। आसमान व जमीन और सारी मख़लूकात का पैदा करने वाला वही है । वही इबादत के लायक है दूसरा कोई इबादत के लाइक नहीं है। वही सबको रोज़ी देता है। अमीरी ग़रीबी और इज़्ज़त व ज़िल्लत सब उसके इखतियार में है । जिसे चाहता है इज़्ज़त देता है। और जिसे चाहता है ज़िल्लत देता है। उसका हर काम हिक़मत है । बंदो की समझ में आये या न आये वह हर कमाल व खूबी वाला है झूठ दगा, खियानत जुल्म व जहल वगैरह हर ऐब से पाक है उसके लिए किसी ऐब का मानना कुफ़्र है। लिहाज़ा जो ये अक़ीदा रखे के ख़ुदा झूट बोल सकता है वो गुमराह व बदमज़हब है
📗अनवारे शरीअत सफ़ह 7--8)
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें