सवाल एक सवाल पूछना चाहता हूँ के जल्दी जल्दी वुज़ू करना कैसा अगर कोई जल्दी जल्दी वुज़ू करता है तो वुज़ू हो जायेगा या नहीं
जवाब अगर किसी ने जल्दी जल्दी वुज़ू किया और तमाम आज़ा वुज़ू पर पानी बह गया तो वुज़ू हो जायेगा- मगर इत्मिनान से वुज़ू करना चाहिए के मुस्तहब है अवाम में जो मशहूर है के वुज़ू जवान का सा,नमाज़ बूढ़ों की सी, यानि वुज़ू जल्द करें ऐसी जल्दी नहीं करना चाहिए के जिस से कोई सुन्नत या मुस्तहब छूट जाए
📚बहारे शरीयत जिल्द 1 हिस्सा 2 सफह 297,
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें