सवाल मेरी छोटी बहन नाबालिगा है क्या उसको नमाज़ के लिए वुज़ू करना ज़रुरी है
जवाब नाबालिग पर वुज़ू फर्ज़ नहीं मगर उससे वुज़ू कराना चाहिए ताकि आदत हो और वुज़ू करना आजाये और मसाइले वुज़ू से आगाह हो जाए
📚बहारे शरीअत जिल्द 01 हिस्सा 02 सफह 302 रद्दुल मह़तार जिल्द 01 सफह 202 बाबुत्तेहारत
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें