सवाल मैं जब भी सो कर उठता हूँ तो आंखों में कीचड़ जम जाता है तो क्या वुज़ू में सुबह सुबह उसे छुड़ाना ज़रूरी है
जवाब बिलकुल ज़रुरी है पलक का हर बाल पूरा धोना फर्ज़ है अगर उस में कीचड़ वगैरह कोई सख्त चीज़ जम गई हो तो छुड़ाना फर्ज़ है
📚 बहारे शरीअत जिल्द 01 हिस्सा 02 सफह 290) फतावा रज़वियह शरीफ जिल्द 1 सफह 444
कत्बा अल अब्द खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्लाह अलैहि बस स्टैंड किशनपुर जि़ला फतेहपुर उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें