सवाल वह (10) दस बुरी चीज़े क्या क्या हैं जो हदीस से साबित हैं,
अल जवाब हदीसे पाक में है
अबू दाऊद व निसाई ने हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसऊद रज़िअल्लाहू तआला अन्ह से रिवायत की कि नबी सल्लल्लाहू तआला अलैही वसल्लम दस चीज़ों को बुरा बताते थे
1- ज़र्दी, यानी मर्द का ख़ुलूक़ इस्तेमाल करना
2- सफ़ेद बालों में सियाह (काला) ख़िज़ाब करना
3- तहबंद लटकाना
4- सोने की अंगूठी पहनना
5- बे महल औरत का ज़ीनत (बनाव सिंगार) को ज़ाहिर करना, यानी शौहर और मुहारिम के सिवा दूसरों के सामने इज़हारे ज़ीनत
6- पांसा फैंकना यानी चोसर और सतरंज वग़ैरह खेलना
7- झाड़ फूंक करना मुआविज़ात यानी जिसमें नाजाइज़ अल्फ़ाज़ हों उनसे छाड़ फूंक मना है
8- तावीज़ बांधना, यानी वह तावीज़ बांधना जिसमें ख़िलाफ़े शरअ् अल्फ़ाज़ हों
9- पानी को ग़ैरे महल में गिराना, यानी वत़ी के बाद मनी (वीर्य) को बाहर गिराना के यह आज़ाद औरत में बग़ैर इजाज़त नाजाइज़ है, और यह भी हो सकता है कि इससे मुराद लवात़त हो
10- बच्चे को फ़ासिद कर देना, मगर इस दसवें को हराम नहीं कहा यानी बच्चे के दूध पीने के ज़माने में उसकी मां से वत़ी करना कि अगर वह हामिला हो गई तो बच्चा ख़राब हो जाएगा
📚 अबू दाऊद, जिल्द 04 सफ़ह 121)
✍️कत्बा अल अबद ख़ाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रिज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर यूपी
एक टिप्पणी भेजें