सवाल औरत की मुवाज़ेअ् ज़ीनत क्या हैं
अल जवाब औरत की ज़ीनत की जगह यह हैं
1- सर, यह मोज़अ् ताज है
2- चेहरा, मोज़अ् सुरमा है
3- गर्दन व सीना, यह हार पहनने की जगह है
4- कान, मोज़अ् बाली यानी कान में ज़ेवर पहनना है
5- बाज़ू, तावीज़ वगैरह बांधने की जगह है
6- कलाई, मोज़अ् कंगन है
7- हथेली, मोज़अ् ख़ातम यानी अंगूठी और मोज़अ् हिना यानी मेंहदी है
8- पिंडली, यह मोज़अ् पाज़ेब पायल है
9- क़दम, मोज़अ् ख़िज़ाब यानी मेंहदी है
10- बाल को चोटी बनाना और गूंधना है
जैसा कि दुर्रे मुख़्तार में है अरबी इबारत असल किताब में देखें
📚 दुर्रे मुख़्तार सफ़ह 528)📔 औरतों के जदीद और अहम मसाइल सफ़ह 65---66)
✍️कत्बा अल अबद ख़ाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रजा़ रिज़वी ख़तीब व इमाम सुन्नी मस्जिद हज़रत मन्सूर शाह रहमतुल्ला अलैहि बस स्टैंड किशनपुर यूपी
एक टिप्पणी भेजें