सवाल अज़ान के बाद कौन सी दुआ मांगी जाती है ?
जवाब अल्लाहुम्म रब्ब हाज़िहिद दअवतित्ताम्मति वस्सला तिल काएमतिः आति सय्यिदिना मुहम्मद निल वसील - त वल फ़ज़ील - त वद द - र - जतर -र अफ़ीअ - त व असहू मकामम् महमूद निल लज़ीवअत्तहू वर.जुक्ता शफाअतहु यौमल कियामते इन्न - क ला तुखलिफुल मीआद, बे रहमति _क या अरहमर राहिमीन
तर्जुमा ऐ वह अल्लाह तआला जो मुकम्मल दुआ और मज़बूत नमाज़ का मालिक है हमारे सरदार मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को वसीला इनायत फ़रमा और बुजुर्गी और बुलन्द मर्तबा और उन्हें मकामे महमूद पर फ़ाइज़ कर दे जिसका वादा फ़रमाया है और नसीब कर हमको उनकी शफाअत कियामत के दिन, बेशक तू वादे के ख़िलाफ़ नहीं करता अपनी रहमत के सदके उसे सबसे बड़ा रहमत करने वाला
(इस्लामी तालीम सफा नम्बर 13_14)
अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें