शबे बरात में बेरी के पत्तों से गुस्ल करना कैसा

 


सवाल एक सवाल ये है के कुछ लोग कहते हैं के शबे बराअत की रात को अगर कोई बेरी के 7 पत्ते पानी में जोश देकर उस पानी से गुस्ल कर ले तो पूरा साल जादू से हिफाज़त में रहेगा साल भर कोई जादू असर नहीं करेगा क्या ये बात सही है ह़वाले के साथ जवाब इनायत करें ?

जवाब हां ये बात बिल्कुल सही है- मुफ़स्सिरे क़ुरआन हकीमुल उम्मत हज़रत मुफ्ती अह़मद यार खान नईमी अलैहिर्रह़मा तह़रीर फरमाते हैं के इस रात यानि शबे बरात की रात को बेरी के 7 पत्ते यानि बेर के दरख़्त के पत्ते को पानी में जोश देकर जब पानी नहाने के क़ाबिल हो जाए उससे गुस्ल करें इंशाअल्लाह साल भर जादू के असर से मह़फूज़ रहेगा

📚 इस्लामी ज़िन्दगी सफह 108---109 📚 रिसाला आक़ा का महीना सफह 20 📚 फज़ाइले शअबान व शबे बराअत सफह 36

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने