हमारे नबी की कुछ खूबियां बयान कीजिए ?

 


📖सवाल हमारे नबी की कुछ खूबियां बयान कीजिए ?

जवाब हमारे नबी सैयिदुल अंबिया और नबीयुल अंबिया हैं। यानी अंबिया-ए-किराम के सरदार हैं और तमाम अंबिया हुजूर के उम्मती हैं। आप खातमुन्नबीईन हैं यानी आप के बाद कोई नबी नहीं पैदा होगा, जो शख्स आप के बाद नबी होने को जाइज़ समझे वह काफिर है सारी मखलूफात खुदा ए तआला की रज़ा चाहिती है और खुदा ए तआला हुजूर की रज़ा चाहता है। हुजूर की फरमांबरदारी अल्लाह तआला की फ़रमाबरदारी है ज़मीन व आसमान की सारी चीजें आप पर जाहिर थी दुनियां के हर गोशे और हर कोने में क़ियामत तक जो कुछ होने वाला है हुजूर उसे इस तरह मुलाहिजा फ़रमाते हैं। जैसे कोई अपनी हथेली देखे, ऊपर नीचे आगे और पीठ के पीछे यकसां देखते थे। आप के लिए कोई चीज़ आड़ नहीं बन सकती, हुजूर जानते हैं कि ज़मीन के अन्दर कहां क्या हो रहा है

खुशू जो दिल की एक कैफ़ियत का नाम है हुज़र उसे भी मुलाहजा फरमाते हैं, हमारे चलने फिरने उठने बैठने और खाने पीने वगैरा हर कौल व फ़ेल की हुज़ूर को हर वक़्त खबर है


📚बहारे शरीअत बग़ैरह


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने