सुवाल क्या फरमाते हैं उलमाए अहले सुन्नत इस मसअले में कि अज़ रुए फरमान अल्लाह व रसूल यज़ीद बख़्शा जाएगा या नहीं ?
जवाब यज़ीद पलीद के बारे में अइम्मए किराम के तीन क़ौल हैं इमाम अहमद वग़ैरह उसे काफ़िर जानते हैं तो हरगिज़ बखशिश न होगी,और इमाम अहमद ग़ज़ाली वग़ैरह मुसलमान कहते हैं तो उस पर कितना ही अज़ाब हो आखिरकार बख़्शिश ज़रूर है,और हमारे इमाम खामोशी इख़्तियार करते हैं कि हम न मुसलमान कहें न काफ़िर लिहाज़ा यहाँ भी खामोशी इख़्तियार करेंगे
📚अहकामे शरीयत हिस्सा 2 सफ़ह 151
अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें