सवाल ज़ैद ने अपनी बीबी से कहा तू मेरी बीबी नहीं तो इस जुम्ले से तलाक़ हो जाएगी या नहीं ?
जवाब ये जुम्ला कि तू मेरी बीबी नहीं मज़हबे मुख़्तार पर बिलकुल्लिया तलाक़ के अल्फ़ाज़ से नहीं यहां तक कि अगर तलाक़ की नियत से कहा हो जब भी तलाक़ नहीं होगी
📚फ़तावा फ़क़ीहि मिल्लत जिल्द 2 सफ़ह 19
अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें