कब्रिस्तान की घास काटना या जलाना कैसा


सवाल  कब्रिस्तान में जंगल यानी घास वग़ैरह ज़्यादा हैं, क्या उसको छील काट कर जला सकते हैं इस पर क्या हुक्म है?

जवाब क़ब्र पर से तर (हरी) घास नोचना, छीलना, काटना या जलाना ना चाहिए इसलिये कि घास तर होती है और तर चीज़ अल्लाह तआला की तस्बीह करती है और तस्बीह से रहमत उतरती है और मय्यित को उन्स होता है, और घास को नोचने में मय्यित का हक़ ज़ाया करना है

📚 रद्दुल मोहतार 📚 बहारे शरीअत, हिस्सा 4, सफ़ह 167---168)📗 क़ानूने शरिअत

नोट अगर क़ब्र पर सूखी घास या झाँकड़ वग़ैरह हों तो उनको क़ब्र पर से साफ़ कर देना मुस्तहब है, और साफ़ की गयी घास वग़ैरह क़ब्रिस्तान से बाहर ले जाकर फेंके या अपने काम में लाएं

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने