नमाज़ में पहला रुकू मिल जाए तो कितना सवाब है

 


सवाल अगर पहली रकअत का रुकू मिल जाए तो क्या तकबीरे तह़रीमा की फ़जीलत मिल जायेगी या नहीं इसका जवाब हवाले के साथ इनायत फरमायें

जवाब ह़ज़रत अल्लामा अब्दुस्सत्तार ह़म्दानी मद्दज़िल्लुहुल आली साहब क़िब्ला अपनी किताब मोमिन की नमाज़ में तह़रीर फरमाते हैं कि पहली रकअत का रूकू मिल गया तो तकबीरे ऊला यानि तकबीरे तह़रीमा की फ़जीलत मिल गई

📚मोमिन की नमाज़ सफह 51

अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने