सवाल मस्जिद के छत पर नमाज़ पढ़ना कैसा है जवाब इनायत करें?
जवाब मस्जिद की छत पर नमाज़ पढ़ना बल्के उस पर चढ़ना मकरुह है यूंही गर्मी की वजह से मस्जिद की छत पर जमाअत करना मकरुह है- हां अगर मस्जिद में जगह नहीं है तंगी हो और नमाज़ियों की कसरत (यानी नमाज़ी ज़्यादा हों) तो छत पर नमाज़ पढ़ सकते हैं कोई ह़रज नहीं जैसा के बडे़ बड़े शहरों में तंगी की वजह से छत पर भी जमाअत होती है और मस्जिद में तो होती ही है
📚हमारा इस्लाम हिस्सा 4 बाब 2 सफह 245
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें