📖सवाल
हमारे नबी कौन हैं.? उनका कुछ हाल बयान कीजिए?
जवाब
हमारे नबी हज़रत मुहम्मद मुसतफा सल्लललाहू तआला अलैही वसल्लम जो 12 रबीउल अव्वल मुताबिक 20 अप्रैल सन् 571 ई0 में मक्का शरीफ में पैदा हुए उनके वालिद का नाम हज़रते अब्दुल्लाह और वालिदा का नाम हज़रते आमिना है। (रदिअल्लाहु तआला अनहुमा) आपकी ज़ाहिरी ज़िन्दगी तिरसठ (63) बरस की हुई तिरपन (53) बरस की उम्र तक मक्का शरीफ में रहे फिर दस साल मदीना तैयिबा में रहे 12 रबीउल अव्वल सन् 11 हिजरी मुताबिक 12 जून सन् 632 ) में वफ़ात पाई आपका मज़ारे मुबारक मदीना शरीफ में है। जो मक्का शरीफ़ से तक़रीबन 320 किलो मीटर उत्तर है।
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें