प्यारे आका़ को विसाल मर्ज कब शुरू हुआ


सवाल एक सवाल है के हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की उस बीमारी का आगाज़ कब हुआ जिस में आप का विसाल हुआ?

जवाब हुज़ूर सरवरे कायनात फ़ख़रे मौजूदात सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के मर्ज़े विसाल की इब्तिदा सफ़र के आखिर में हुई थी, सफ़र दो दिन बाक़ी रह गया था- और एक रिवायत में है के चहार (4) शम्बा से हुई थी, इस दूसरी रिवायत का ह़ासिल ये निकला के सफ़र के आखिरी चहार (4) शम्बा से मर्ज़ की इब्तिदा हुई थी और वफात 12 रबीउल अव्वल शरीफ सन् 11 हिज्री 12 जून सन् 632 इस्वी में मदीना मुनव्वरा में हुआ- आपका मज़ार शरीफ मदीना मुनव्वरा में है जो मक्का शरीफ से तक़रीबन दो सो मील यानि 320km उत्तर की जानिब हैै हुज़ूर के विसाल की तारीख़ अनवारे शरीयत से लिया गया है

📚 फतावा शारेह़ बुख़ारी जिल्द 1 सफह 385 📚मदारिजुन्नुबुवह जिल्द 2 सफह 417 📗 अनवारे शरीयत सफह 11

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार नाचीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने