ओझड़ी खाना कैसा ❓
❈•───────❈───────•❈
ओझड़ी और आंतें खाना जाइज़ नहीं । कुरआने करीम में है तर्जमा और वह नबी गन्दी चीजें हराम फ़रमायेंगे और ख़बाइस से मुराद वह चीजें हैं जिन से सलीमुत्तबअ लोग घिन करें और ओझड़ी और आंतें खाने से भी सलीमुत्तब लोग घिन करते हैं और यह गन्दी चीजें हैं लिहाज़ा इनका खाना जाइज़ नहीं है आलाहज़रत ने अपने रिसाले "अलमनहुल मलीहा" में इस सब को तसरीह व तफ़सील से बयान फ़रमाया है
📚 (ग़लत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न.133,134)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें