सवाल
मुसलमानों का मुहर्रम शरीफ में पानी या शरबत की सबील लगाना कैसा है ?
अल जवाब बिऔनिल मुल्किल अल वहाब
आला हज़रत रदियल्लाहु अन्हु फरमाते हैं पानी या शरबत की सबील लगाया जब्कि यह निय्यत महमूद (यानी अच्छी निय्यत के साथ) और खालिसन लिवजहिल्लाह (अल्लाह की रज़ा के लिए) सवाब रसाई अरवाहे तय्यबा अइम्मए अतहार (आइम्मए अतहार की पाक अरवाह को सवाब पहुंचाना) मकसूद हो बिला शुबहा बेहतर व मुस्तहब व करे सवाब है
📙 (फतावा रज़विय्या शरीफ जदीद जिल्द 24 सफा 520)
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें