टाई बांधना और बच्चों को बंधवाना ?


👔 टाई बांधना और बच्चों को बंधवाना ?

❈•───────❈───────•❈

टाई बांधना इस्लाम में सख्त गुनाह है यह ईसाईयों का मज़हबी शीआर है उनके अक़ीदे के मुताबिक़ हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम को यहूदियों ने फांसी दी थी इसाई उस फांसी के फंदे को गले में आज तक डाले हुए हैं जिसे टाई कहा जाता है

लेकिन क़ुरआने करीम में फ़रमाया गया कि हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम को ख़ुदा'ए तआला ने ज़िंदा उठा लिया और काफी हदीसों से यह बात साबित है वह अब भी हयात ए ज़ाहिरी के साथ आसमानों में तशरीफ़ फ़रमा है, क़यामत के क़रीब ज़मीन पर तशरीफ़ लाएंगे और इस्लाम फैलाएंगे। लिहाज़ा इस्लामी नुक्ता ए नज़र से फांसी का वाक़या मनगढ़ंत है और गलत है, और जो यह अक़ीदा रखे कि ईसा अलैहिस्सलाम को फांसी दे दी गई वह मुसलमान नहीं बल्कि काफ़िर है, क्योंकि वह क़ुरआन और हदीस का मुंकिर है

टाई बांधने वाले मुसलमान यह अक़ीदा तो नहीं रखते लेकिन बहर हाल ईसाइयों का एक मज़हबी अंदाज़ अपनाने की वजह से वह एक बहुत बड़े गुनाह में मुब्तिला हैं, और टाई बांधने को हराम होने में कोई शुब्हा नहीं, मुसलमानों को चाहिए कि वह उससे दूर रहें और ऐसे स्कूलों में जहां टाई बांधना बच्चों के लिए लाज़िम हो अपने बच्चों को ना पढ़ाएं या टाई का क़ानून वहां से कोशिश करके ख़त्म कराएं

मुसलमानों अब तो आंखें खोलो तुमने काफ़िरों की नक़ल की उनके अंदाज अपनाए लेकिन मौजूदा दौर के हालात से यह ज़ाहिर हो गया है कि वह फिर भी तुम्हारे दुश्मन ही रहे और तुम्हें मिटाने और क़त्ल करने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं, अब खुदारा अपने इस्लामी तरीके अपनाओ सच्चे पक्के मुसलमान बनो फिर देखना ख़ुदा और रसूल भी राज़ी होंगे और दुनिया में भी इज़्ज़त और अज़मत नसीब होगी इस मौके पर यह भी जान लें कि जो लोग छोटे बच्चों में लड़कों को लड़कियों की तरह, और लड़कियों को लड़कों की तरह लिबास पहनाते हैं उसका गुनाह और अज़ाब भी उन्हीं पहनाने वालों पर है

📚 (ग़लत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न.106/107)

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने