3/13/23/ इन तारीख़ो में शादी करना कैसा


कुछ तारीखों को शादी ब्याह के लिए मन्हूस जानना ?

❈•───────❈───────•❈

बाअज़ लोग कुछ तारीखों में शादी ब्याह और खुशी का काम करने को मना करते हैं और खुद भी नहीं करते हैं जैसे 3 13/18/23 और 28 इन तारीखों को शादी और खुशी के लिए बुरा जाना जाता है हालांकि यह सब बेकार की बातें हैं और काफिरों और गैर मुस्लिमों की वहम परस्तियां है इस्लाम में ऐसा कुछ नहीं है निकाह और शादी हर दिन और हर तारीख में जाइज़ है माहे मोहर्रम में निकाह को बुरा जानना राफ़ज़ियों और शियों का तरीक़ा है जो बाअज़ जगह अहले सुन्नत में भी फैल गया

मुसलमानों इस्लाम को अपनाओ और सच्चे पक्के मुसलमान बनो वहम परस्तियाँ छोड़ दो खुदा और रसूल की पैरवी करो, मोहर्रम और सफ़र में निकाह को बुरा मत जानो

📚 (ग़लत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न.105)

✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने