क्या बीवी अपने शौहर का नाम ले सकती है ?


शौहर को नाम लेकर बुलाना कैसा है 


 सवाल ➻ क्या शौहर को उसका नाम लेकर बुला सकते हैं या नहीं...?


 जवाब  ➻ वालिद का नाम लेकर पुकारना और बीवी का अपने शौहर को नाम लेकर पुकारना मकरूह है बेहतर यही है कि बीवी अपने शौहर को नाम लेकर ना पुकारे, नाम लेकर बुलाना जायज तो है मगर इसमें एक तरह की बेअदबी भी है, आजकल गांव वगैरह में इस चीज पर अमल है कि वहां की औरतें अपने शौहर को उसके नाम से पुकारना बहुत बुरा समझती हैं, हां, लेकिन जो लोग यह समझते हैं कि नाम लेकर बुलाने से निकाह टूट जाता है तो वह गलत है नाम लेकर पुकारने से निकाह नहीं टूटता

ब हवाला बहार शरीअत हिस्सा 16 बाब नाम रखने का बयान

✍🏻 अज़ क़लम🌹खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)


Post a Comment

और नया पुराने