सवाल
दुनिया की इब्तेदा किस तरह हुई ?
जवाब
अल्लाह तआला ने हज़रत आदम अलैहिस्सलाम को मिट्टी से बनाया मिट्टी को दरिया की झाग से बनाया झाग को मौजों से बनाया और मौजों को पानी से बनाया । इस तरह दुनिया की इब्तेदा हुई
(📚 क़िताब हमसे पूछिये सफ़ह नः10)
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें