सवाल
क्या मर्द का जूता औरत इस्तेमाल कर सकती है या नहीं,
जवाब
मर्दाना जूता या कोई भी मर्दाना लिबास औरत को इस्तेमाल करना नाजाइज़ व गुनाह है, किसी ने ह़ज़रत आइशा सिद्दीक़ा ताहिरा रज़िअल्लाहु तआला अन्हा से कहा कि एक औरत मर्दाना जूता पहनती है उन्होंने फरमाया के हुज़ूर ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है
📗 अनवारुल ह़दीस सफह 378
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें