मौत के बाद और बच्चे की पैदाइश के बाद पूरे घर की पुताई सफाई को ज़रूरी समझना ?
❈•───islami────❈───malumat────•❈
कुछ लोग घर में मय्यत हो जाने या बच्चा पैदा होने के बाद घर की पुताई कराते हैं और समझते हैं कि घर नापाक हो गया, उसकी धुलाई सफाई और पुताई करना ज़रूरी है, हालांकि यह उनकी ग़लतफहमी है और इस्लाम में ज़्यादती है। यूँ तो पुताई सफाई अच्छी चीज़ है जब ज़रूरत समझे कराएं,, लेकिन बच्चा पैदा होने या मय्यत हो जाने की वजह से उसको करना, और लाज़िम जानना जाहिलों वाली बातें हैं जिन्हें मुआशरे से दूर करना ज़रूरी है
📚 (ग़लत फहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 60)
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें