सवाल
मेरा सवाल ये है के क़ुरआन शरीफ मोबाइल में है अब अगर मोबाईल से ही पढ़ना है तो वज़ू करें या वज़ू के बगैर भी पढ़ सकते हैं, हम ओफिस में काम करते हैं जब भी टाइम मिलता है क़ुरआन पढ़ना चाहता हूँ, वज़ू के लिए इंतिज़ाम नहीं है बाहर जाना पड़ेगा
जवाब
बगैर वज़ू के भी जायज़ है, लेकिन बेहतर है के वज़ू कर लें, मोबाईल स्क्रीन पर बलास्टिक या शीशे का गिलाफ होता है इसलिए उसे बे वज़ू भी छूना जाइज़ है
📗मोबाईल फोन के ज़रुरी मसाइल,सफह 154)
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
Fatawa e alimiyah me na jayez likha hai
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें