जुड़ा हुआ छल्ला पहनना कैसा



सवाल

क्या जुड़ा हुआ छल्ला सोने और चांदी का पहनना जाइज़ है,

अल जवाब

औरत के लिए तो जाइज़ है लेकिन मर्द के लिए जुड़ा हुआ छल्ला पहनना हराम व नाजाइज़ है

📚 तनवीरुल अबसार जिल्द 6, सफ़ह 516)

और हुज़ूर सदरुश्शरिअह अल्लामा अमजद अली आज़मी अलैहिर्रहमा तहरीर फ़रमाते हैं

छल्ला एक हो या दो जुड़े हुए, मर्द पर हराम है,

📗 फ़तावा अमजदियह जिल्द 4, सफ़ह 13)

लिहाज़ा मालूम हुआ कि औरतों को छल्ला एक हो या दो जुड़े हुए जाइज़ है, लेकिन मर्द पर हराम है

औरतों के जदीद मसाइल सफह नः 27/28


✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)

Post a Comment

और नया पुराने