सवाल
एक सवाल है वो ये के इमाम मिम्बर की किस सीढ़ी से खुत्बा पढ़ सकते हैं जवाब इनायत करें
जवाब
ह़ज़रत अल्लामा मुफ्ती मुहम्मद वक़ारूद्दीन क़ादरी अलैहिर्रह़मा तह़रीर फरमाते हैं कि मिम्बर की किसी भी सीढ़ी पर बैठना जाइज़ है, मगर ह़ज़रत उसमाने ग़नी रज़िअल्लाहु तआला अन्हु के दौरे खिलाफत से मुसलमानों का ये मामूल है कि मिम्बर की पहली सीढ़ी पर खड़े हो कर खुत्बा दिया जाता है, अगर मजमा ज़्यादा हो आवाज़ दूर तक पहूंचानी मक़सूद हो तो सबसे ऊपर वाली सीढ़ी पर भी खड़े होने में हरज नहीं,
📚वक़ारुल फतावा जिल्द 2 सफह 165
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
ماشاء اللہ بہت اچھی پوسٹ ہے بھائی
जवाब देंहटाएंشکریہ بھائی جی
हटाएंएक टिप्पणी भेजें