सवाल
बरतन रखा हुआ था कुत्ते ने उसे चाट लिया कुत्ते का लुआब नापाक होता है तो मैं उस बरतन को किस तरह पाक करुं
जवाब
बरतन पाक करने का तरीक़ा ये है कि अगर नजासत किसी ऐसी चीज़ पर लगी हो कि जिस में जज़्ब करने की सलाहियत ना हो जैसे चीनी का बरतन या मिट्टी का पुराना इस्तेमाली चिकना बरतन या लोहे, तांबा,पीतल, स्टील, पलास्टिक, कांच का बरतन, इसे तीन बार
(بسم الله الرحمن الرحيم)
पढ़ कर धो लेने से पाक हो जायेगा नापाक बरतन मिट्टी से मांझ लेना बेहतर है
📚 बहारे शरीयत जिल्द 01 हिस्सा 02 सफह 105
मतबूआ क़ादरी किताब घर बरेली शरीफ़
📗 क़ानूने शरिअत
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें