शौहर अपनी बीवी से कितने दिन दूर रह सकता है

 


✿➺ सुवाल


शौहर अपनी बीवी से कितने दिन दूर रह सकता है जैसा की आज कल देखा जाता है शोहर रोज़ी कमाने के लिए शहर से दूर जाते है और महीनो घर नही आ पाते बाज़ तो सालो तक नहीं आते ऐसे मे शोहर गुनहगार होगा या नही? 



➺ जवाब


अगर इस दूरी पर दोनो राज़ी हैं, और औरत भी राज़ी है की शोहर बाहर कमाए तो फिर कोई गुनाह नही, ना शोहर पर ना बीवी पर, और बीवी राज़ी नही, तो बेहतर ये है की ज़्यादा से ज़्यादा 4 माह मे मुलाक़ात कर लिया करे।


✍🏻 मंकूल है कोई शोहर बीवी से 4 माह से ज़्यादा अरसे के लिए गायब ना हो जाहिल सूफियो को आदाबे तरीक़त सिखाने वाले उम्मत के वाली यानी हुज्जत अल इस्लाम हज़रत इमाम ग़ज़ाली इहिया उल उलूम जिल्द:2, सफा:186 पर फरमाते हैं मर्द को चाहिए की हर 4 रातों मे एक मर्तबा औरत से सोहबत करे, इसमे ज्यादा अदल है


(अगले सफह पर फरमाते हैं)


और इस मुद्दत मे औरत की हाजत के मुताविक कमी बेशी की जा सकती है।


📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.77

     

✒️मौलाना अब्दुल लतीफ न‌ईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार

Post a Comment

और नया पुराने