क्या बीवी से हमबिस्तरी करने मै सारे कपड़े नापाक हो जाते हैं ?
❈•───islami────❈───malumat────•❈
काफ़ी लोग ये समझते हैं कि, शौहर बीवी के हमबिस्तर होने से उनके सारे कपड़े नापाक हो जाते हैं
ये ग़लत है बल्कि जिस कपड़े के जिस हिस्से पर नापाकी लगी हो सिर्फ़ वही नापाक है, बाक़ी पाक है। कपड़े के नापाक हिस्से को 3 बार धो दिया जाये, और ख़ूब अच्छी तरह निचोड़ दिया जाये तो वो पाक हो जाता है। फिर उसी से नमाज़ पढ़ सकते हैं, और जिस कपड़े पर मर्द या औरत की "मनी" न लगी हो वो बग़ैर धोये पाक है
📚 (ग़लत फेहमियां और उनकी इस्लाह, सफ़्हा न. 28)
✍🏻 अज़ क़लम 🌹 खाकसार ना चीज़ मोहम्मद शफीक़ रज़ा रिज़वी खतीब व इमाम (सुन्नी मस्जिद हज़रत मनसूर शाह रहमतुल्लाह अलैह बस स्टॉप किशनपुर अल हिंद)
एक टिप्पणी भेजें