✿➺ सवाल
औरत हैज़ या निफास मे थी के उसी दौरान शरई मुसाफिर हुई , और 92 किलो मीटर्स के बाद 15 दिन से कम नियत के साथ क़याम की और वही पाक हुई अब पाक होने के बाद क्या वो पूरी नमाज़ पढ़ेगी या क़सर करेगी?
❀➺ जवाब
जहाँ हैज़ से पाक होगी, वहाँ से अगर आगे 92 किमोलमीटर जाना है तो क़सर पढ़े और अगर वही या 92 KM से के अंदर रुकने का इरादा है तो पूरी करे
📗बहारे शरीअत जिल्द:1, सफा:744 पर है हैज़ वाली पाक हुई और अब से तीन दिन की राह ना हो तो पूरी पढ़े
📚ह़वाला पर्दादारी, सफा नं.85
✒️मौलाना अब्दुल लतीफ नईमी रज़वी क़ादरी बड़ा रहुवा बायसी पूर्णियाँ बिहार
एक टिप्पणी भेजें