ग्रुप रज़ा कमेटी सेमरबारी दुदही कुशीनगर
सवाल
हमारे नबी ने अपनी जिंदगी में कुल कितने हज किए जवाब इनायत फरमाए मेहरबानी होगी
साईल कलीम रज़ा (बनारस)
जवाब
नबी करीम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने बाद हिजरत यानी हिजरत के बाद एक हज अदा फरमाया है जिसको हज्जतुलविदा कहते हैं मदीना मुनव्वरा आमद के बाद नबी सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने सिर्फ एक हज और चार उमरे अदा फरमाए आका सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने हिजरत से पहले कितने हज और कितने उमरे अदा फरमाए तो उसके बारे में अलग-अलग नजरिया हैं
एक कॉल तो यह है कि आका करीम सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम ने हर साल हज अदा फरमाया और हर साल उमरा किया बाज़ किताबों में है कि नबी अलैहिस्सलातो वसलाम ने हिजरत से पहले 10 हज अदा फरमाए बाज़ किताबों में है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हिजरत से पहले 4 हज अदा फरमाए बाज किताबों में है कि नबी करीम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने हिजरत से पहले दस हज अदा फरमाए बाज किताबों में है कि नबी सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने दो हज अता फरमाए हिजरत से पहले नबी सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम ने कितने हज और कितने उमरे अदा फरमाए उनकी कोई तादाद मोतअइयन और मुख्तस नहीं है अल बत्ता हिजरत के बाद आप सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने वक़त एक हज अदा फरमाया और चार उमरे भी अदा फरमाए
📚 ( العلل المتناهیه جلد نمبر 3صفحه نمبر 168 )
और उसके अलावा तिरमीज़ी शरीफ किताबुल हज में और बुखारी शरीफ किताबुल हज बगैरा में
✍🏼 अज़ क़लम . हजरत मौलाना आले मुस्तफा ओवेसी पीलीभीत शरीफ up
✍🏻 हिंदी ट्रांसलेट मोहम्मद रिज़वानुल क़ादरी सेमरबारी (दुदही कुशीनगर उत्तर प्रदेश)
एक टिप्पणी भेजें